आप चाय के लिए किस हद तक जा सकते हैं..?
एक बार तो मैं लड़की देखने चला गया था...!!
आर्यभट्ट..... एक दिन, बैठे-बैठे अपने वो दोस्त गिन रहे थे, जो अपनी बीवी से नहीं डरते.......*
बस.... वहीं से शून्य की खोज हुई..
फिर आर्यभट्ट ने उन लोगों को गिनती शुरू की जो बीबी से डरते थे।
और इस तरह अनंत (infinite) की खोज हुई।
गाड़ी चलाते हुए अगर कोई #बच्चा सामने आ जाए तो बच्चे के पीछे से निकालें क्यों कि साधारणतया बच्चा आगे की तरफ दोड़ता है।
इसी प्रकार कोई बुजुर्ग गाड़ी के सामने आ जाए तो उसके आगे से गाड़ी निकालें क्यों कि वृद्धजन नॉर्मली पीछे की और हटते है।
यदि कोई युवा पुरुष गाड़ी के सामने आता दिखता है तो अपनी सीधी रौ में चलते हुए गाड़ी थोड़ी धीमी कर लें। पुरूष गाड़ी पास आने पर अपने आप ही फुर्ती से आगे पीछे हो जाएगा या जम्प ही लगा लेगा।
लेकिन ईश्वर न करे कोई महिला आपकी गाड़ी के सामने आ जाए तो हर हाल में गाड़ी रोकने का प्रयास करें.
क्योंकि ईश्वर की यह अद्भुत और निराली रचना पहले आगे की तरफ भागती है फिर हड़बड़ा कर वापस पीछे की ओर उल्टे पैर भागेगी....
और अंत में जब कुछ समझ न आएगा तो दोनों कानों पर हाथ रखकर सड़क के बीचों बीच खड़ी हो जाएगी।
ट्रेन में बैठी महिला बार-बार एक ही बात दोहरा रही थी
जल्दी से खा लो बेटा वरना ये गाजर का हलवा अंकल को दे दूंगी
जब काफी देर हो गई तो सामने बैठे अंकल जी बोले :बहनजी, आपको जो फैसला करना है, जल्दी करिए.
आपके हलवे के चक्कर में मैं चार स्टेशन आगे आ गया हूं!!!
😉😉😉😂😂😂
पंजाबी : डॉक्टर साहब, जब मैं सीधा खड़ा रहकर, हल्का सा झुककर अपनी लेफ्ट टांग घुटने से मोड़कर सीधा करता हूँ, फिर राईट टांग को मोड़कर सीधा करता हूँ तब मेरी कमर में दर्द होता है ।
डॉक्टर : तो ऐसा ड्रामा करते ही क्यों हो....?
पंजाबी : ते हुन मैं कच्छा वी ना पावां ...... !
😂😂😂😂😂